समस्या • सरथला पंचायत के राजपुरा ग्राम का मामला,
काछोला 3 अगस्त -स्मार्ट हलचल/काछोला क्षेत्र के सरथला पंचायत के राजपुरा ग्राम में स्कूल जाने वाले विद्यार्थी व ग्रामीण प्राथमिक स्कूल के बाहर सड़क दरिया बन गईं है और सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने व उनमें भरे गंदे पानी से परेशान हो रहे हैं। यहां सरथला से खेरुणा टीटोडा मुख्य सड़क मार्ग पर बिना बारिश के भी पानी घुटनों तक भरा हुआ रहता है। सरथला जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर का कहना है कि मांडलगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत सरथला के राजस्व गांव राजपुरा में 14 साल पहले बनी पीडब्ल्यूडी सीसी सड़क 700 मीटर तक टूटी हुई है। नालियां नहीं होने से पानी का भराव मुख्य सड़क पर रहता है बारिश में हालत और भी बदतर हो जाते है।
इससे राहगीरों को व वाहन चालकों कई बार हादसों का शिकार हो रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा लाल बैरवा ने बताया कि बच्चों को स्कूल में छोड़ने के लिए भी अभिभावकों को गोद व कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ता है। ग्रामवासी बीटू सिंह, शिवराज सिंह, निर्मल नाथ, बाबू गुर्जर,
सीताराम गुर्जर ने कहा कि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामवासियों ने लिखित पत्र पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया है।