बानसूर। स्मार्ट हलचल/राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार कों युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता और साइबर क्राइम पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य व एन.एस.एस. राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने छात्रों को वित्तीय लेने-देन के इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करने और अनावश्यक लिंक पर क्लिक ना कर साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया। इस दौरान क्रिसिल फाउण्डेशन द्वारा आरबीआई की पहल पर नाबार्ड की वित्तीय समावेशन निधि की ओर से प्रायोजित वित्तीय साक्षरता के तहत प्रबन्धक सुरेन्द्र यादव ने सामाजिक सुरक्षा योजना, डिजिटल लेनदेन और साइबर सुरक्षा के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया । यादव ने बताया कि साइबर क्राइम की घटना घटित होने पर पीड़ित को 30 मिनिट के अन्दर टॉल फ्री नम्बर 1930 सूचना डेकर ठगी का शिकार होने पर भी अपना पैसा वापस प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर महाविद्यालय संकाय सदस्य डॉ. राकेश कुमार शर्मा, डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया, शिव भगवान, सोमदत्त शर्मा, निशान्त शर्मा, रवि कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।













