भवानी मंडी थाना अधिकारी द्वारा विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता के साथ मारपीट के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन भवानी मंडी थाना अधिकारी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी बीती रात भवानी मंडी थानाधिकारी द्वारा विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भवानी मंडी के कार्यकर्ताओं ने भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक के नाम थाना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि एबीवीपी के नगर मंत्री राहुल कुमावत तथा परिषद के कार्यकर्ता पियूष बसवाल दोनों कार्यकर्ता रात्रि में राहुल कुमावत के परिवार के सदस्य को अस्पताल में दिखाकर घर गए वह इसके पश्चात राहुल कुमावत अपने मित्र पियूष बसवाल को अपने घर छोड़ने जा रहा था रास्ते में स्टार हॉस्पिटल के सामने चाय पीने के लिए रुके इस समय भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा व अन्य पुलिस कर्मी वहां पर आए वह विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राहुल कुमावत को लात और हाथ से मारने लग गए जो भवानी मंडी के लिए निंदनीय घटना है ऐसे थानाधिकारी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए वह आमजन को सुरक्षित किया जाए यदि थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में जल्द ही आंदोलन करेगी विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां पर गोवर्धन गुप्ता पूर्व SFS सयोजक.छात्र संघ अध्यक्ष धारा सिंह बिस्तुनिया.जिला संयोजक दीपक व्यास.संयोजक गोपाल वर्मा , पवन योगी पूर्व ज़िला सयोजक , हरिवल्भ पातिदार विपिन बसवाल ,पंकज ,पुनीत ,नगर सहमंत्री पवन महावार,विशाल तंवर,नगर मंत्री मोहित योगी,श्याम योगी,शुभम पालीवाल, अनुराग शर्मा जीतू राणा राहुल गुर्जर,अभिषेक गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ! इस मामले में जब भवानी मंडी थानाधिकारी का पक्ष जानने के लिए उनसे मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारीयो ने उन्हें ज्ञापन दिया है जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी