बानसूर।स्मार्ट हलचल/राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको एवं स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान किया।प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय परिसर,खेल मैदान व महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने का आह्वान किया। एन.एस.एस. प्रभारी परमानंद वर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर व खेल मैदान में प्लास्टिक डिस्पोजल, पॉलीथीन एवं झाड़ियों को हटाकर श्रमदान एवं उनका निस्तारण किया। इस मौके पर महाविद्यालय संकाय सदस्य डॉ. राकेश कुमार शर्मा, सीता राम सहायक लेखाधिकारी, निशान्त शर्मा वरिष्ठ सहायक, रवि कुमार रैगर कनिष्ठ सहायक एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें।