Homeराजस्थानअलवरविधार्थियों ने रैली निकाल,दिया स्वच्छता का संदेश

विधार्थियों ने रैली निकाल,दिया स्वच्छता का संदेश

बानसूर । स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत बामनवास में मंगलवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत् स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । सरपंच बबीता कंवर ने बताया कि स्कूली बच्चों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत स्कूल परिसर से रैली शुरू कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें अपने परिवार के सदस्यों ओर आसपास के लोगों की स्वस्थ्य रहने ओर साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सरपंच ने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस दौरान स्कूली बच्चों और ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने पंचायत परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की गई। इस मौके पर सरपंच बबीता कंवर, शेरशिंह राजपूत, ग्राम विकास अधिकारी अशोक सैनी, प्रिंसिपल कृष्ण मीणा, राहुल सिंह, रविन्द्र कुमार, राहुल शर्मा सहित ग्रामीण और स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इधर फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार उपखंड स्तर पर सुभाष चोक से पंचायत समिति कार्यालय तक दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद बानसूर कोर्ट में श्रमदान किया जाएगा। जिसमें उपखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी व स्वयं सेवी संस्थाओं के स्वयं सेवक भाग लेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES