बानसूर । स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीसालु में अध्ययनरत दों छात्रों को राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिला है। कक्षा 8 वीं की छात्रा नेहा मीणा व छात्र रोहित कुमार का भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के इंस्पायर अवार्ड के लिए जिला स्तर पर चयन हुआ है।दोनों विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षक राजवीर सिंह यादव, नरेश कुमार सैनी व ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट थीम तैयार किया हैं। इस अवार्ड के तहत दोनों विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद यादव ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर इंस्पायर अवार्ड में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की ओर से दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का विशेष सम्मान किया गया।