बीगोद@स्मार्ट हलचल/स्थानीय कस्बे के स्कूलों में बुधवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शात्री जयंती मनाई गई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल में निपुण मेले का आयोजन हुआ। जिसमे विधार्थियों ने विभन्न प्रकार की स्टॉल लगाई। कई प्रकार के मॉडल का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान चमच रेस, कुर्सी रेस सहित अन्य खेल भी हुए। उप सरपंच अब्दुल वहाब ने मेले का निरीक्षण किया और विधार्थियों को सम्मानित किया।