बानसूर । स्मार्ट हलचल/शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में आरसीआई स्कूल बानसूर के कक्षा आठवीं के छात्र मुदित गंगावत पुत्र सुनील कुमार ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तेल गांव कोटपूतली के छात्र चंदन को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी आशीष कुमार पुत्र विजय सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान तथा बानसूर क्षेत्र में खुशी की लहर है। इन दोनों ही विद्यार्थियों का शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 15 सितंबर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थी भाग लेंगे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान निदेशक डॉ. विजय कुमार ने विद्यार्थियों, स्टॉफ तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।