बूंदी- स्मार्ट हलचल|रामगंज बालाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69 वी जिलास्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (17-19 वर्षीय छात्र) में स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने 3 गोल्ड और एक ब्रोंज मेडल जीतकर जिला स्तर पर अपने विद्यालय ओर गांव का नाम रोशन कर दिया है। शारीरिक शिक्षक यदुनंदन सिंह परिहार ने बताया कि विद्यालय के तीन छात्रों मोहन कुमावत, राजेंद्र सैनी, कमलेश कालबेलिया ने गोल्ड और एक छात्र तौसीफ अहमद ने ब्रोंज मेडल जीतकर हमारा मान बढ़ाया। इससे पूरे विद्यालय परिवार में ओर गांव में हर्ष का माहौल है। विद्यालय में आज प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों के समक्ष शाला इंचार्ज मुनव्वर आरा, असलम हुसैन द्वारा विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
ऊषा गुप्ता, रेहाना चिश्ती ने बच्चों को गोल्ड मेडल प्रदान किए। शारीरिकराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ौदिया शिक्षक यदुनंदन सिंह परिहार का शाब्दिक स्वागत करते हुए इस उल्लेखनीय उपलब्धि की बधाई दी। इस दौरान अनीता गुप्ता, अलका दाधीच, आराधना शर्मा, अनीता गौतम, लक्ष्मी नारायण सैनी आदि मौजूद रहे।


