अजय सिंह (चिंटू)
जोबनेर –स्मार्ट हलचल/जोबनेर पीजी महाविद्यालय के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों कों शनिवार कों राष्ट्रीय एवं अनेक राज्य पुरस्कार विजेता उन्नत किसान नंदाराम सेपट के फार्म हाउस पर लें जाकर आधुनिक तकनीक से की जा रही खेती एवं पॉली हाउस के बारे में विस्तृत जानकारी लीं। इस अवसर पर उन्नत किसान नंदराम सेपट ने पोली हाउस में उगाई जाने वाली खीरे की फसल एवं शिमला मिर्च की फसल पॉली हाउस में दिखाकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान समय में पानी की कमी को देखते हुए वैज्ञानिक तकनीक से खेती की जानी चाहिए जिससे कम समय में कम लागत से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्नत किसान ने ब्रोकली, गोभी, नेपियर, इसबगोल की खेती कों दिखाते हुए उनको उगाने की प्रक्रिया एवं कम समय में खेती से अधिक मुनाफा कमाने की वैज्ञानिक तकनीक के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर वनस्पति शास्त्र के व्याख्याता बाबू लाल कुमावत एवं प्राणी शास्त्र के व्याख्याता रतनलाल प्रजापत ने विद्यार्थियों को उन्नत किसान की वैज्ञानिक तकनीको कों बारीकी से समझने एवं अपने ज्ञान को स्थाई जीवन में उतारने पर जोर दिया। इस सन्दर्भ में सभी विद्यार्थियों ने उन्नत किसान से खेती, पोली हाउस, वर्मीकम्पोस्ट बनाने की विधियों के बारे में सवाल जवाब किये एवं उन्नत किसान ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देते हुए ज्ञानवर्धक बातें बताई इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में अध्ययन के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रायोगिक ज्ञान का भी विकास होना आवश्यक है जिससे विद्यार्थीयों में सर्वांगीण विकास होता है।इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक नवल किशोर शर्मा एवं संस्था सचिव राम मोहन शर्मा एवं महाविद्यालय के स्टॉफ ने उन्नत किसान के द्वारा की जाने वाली आधुनिक कार्बनिक वैज्ञानिक खेती की सराहना करते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया।