बीगोद@स्मार्ट हलचल/स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा पूर्व यज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें प्रबंध समिति के सचिव गोविंद कुमार पारीक का सानिध्य रहा। प्रधानाचार्य पूरणमल बैरवा ने बताया कि वंदना सत्र में भैया बहनों को पाथेय प्रदान किया। समिति सचिव पारीक ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की महती आवश्यकता है। उन्होंने सत्संगति पर अपने विचार रखें। सामाजिक समरसता विषय को भी भैया बहनों तक पहुंचाया। विदित रहे की विद्या भारती शिक्षण संस्थान से संबंधित विद्यालयों में भारतीय संस्कृति के अनुसार परीक्षा पूर्व यज्ञ का संपादन होता है जिससे कि भैया बहन पवित्र मन से परीक्षा में प्रवेश करें। इस दौरान विद्यालय की गुरुजी दीदी उपस्थित रहे।