बीगोद@स्मार्ट हलचल|शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में एनसीसी खुलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ एवं पूर्व नगरमंत्री सोनु कुमार सेन, छात्रसेवक परमेश्वर पूरी ने एनसीसी अधिकारियों का माल्याअर्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी अधिकारी मनुराज पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी की कुल 53 सीटो के लिए महाविद्यालय में विद्यार्थियों की प्रवेश के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से एनसीसी केडेट का चयन किया जायेगा। इसके साथ पुरोहित ने महाविद्यालय में प्रथम बार एनसीसी खुलने पर उच्चशिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रजनी गगवानी,सहायक आचार्य भवानी सिंह गुर्जर, राहुल मीणा, सांवरिया सुथार, रामलाल यादव एवं कार्यालय के मनीष दाधीच, संदीप कुमार शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, हितेश शर्मा, एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।


