शिवराज बारवाल मीना
टोंक/उनियारा। स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा उपखंड क्षेत्र अन्तर्गत बनेठा उप तहसील मुख्यालय कस्बा स्थित निजी विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर की तीन बालिकाओं का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार स्थापित करने एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन किया गया।
संस्था के निदेशक हरीश जैन ने बताया कि चयनित छात्राओं में प्राची चौधरी पुत्री भीमराज चौधरी निवासी भुरटिया लुहारा, सबीना योगी पुत्री सांवरा योगी निवासी नादया की ढाणी संग्रामपुरा एवं हंशिका मीणा पुत्री मुकेश मीणा निवासी किशनगंज शामिल है। वहीं विद्यालय के निदेशक हरीश जैन ने बताया कि विज्ञान क्षेत्र में नित्य नवाचार का प्रयोग कर विद्यार्थियों में रचनात्मकता की अभिवृद्धि के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। छात्रा प्राची चौधरी ने रेस्तरां में शोर प्रबंधन उपकरण, सबीना योगी ने स्मार्ट शूज इनसोल पर एवं हंशिका मीणा ने स्वास्थ्य निगरानी के लिए स्मार्ट कपड़ों पर अपना आइडिया प्रस्तुत किया। विद्यार्थी अपने विचारों को अब जिला प्रदर्शनी में प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि बालिकाओं ने अपने लग्न एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह सफलता अर्जित की है। इसमें उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र एवं दस हजार रूपए की पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा।