Homeराजस्थानकोटा-बूंदीछात्राओं को समझाए सड़क सुरक्षा के उपाय

छात्राओं को समझाए सड़क सुरक्षा के उपाय

सी पी गोयल

बारां, 14 दिसम्बर।स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित एनएसएस शिविर के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट सिर पर लगने वाली गंभीर चोटों की संभावना को लगभग 70 प्रतिशत तक कम करता है तथा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की आशंका को करीब 40 प्रतिशत तक घटाता है। उन्होंने चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट को सुरक्षा का प्राथमिक एवं सबसे प्रभावी उपाय बताया।
उन्होंने लाइसेंस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा ऑनलाइन आवेदन कर पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाएं और उसके पश्चात ही वाहन का संचालन करें। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी, क्योंकि यह दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली तथा सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक रहने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी और सतर्कता विकसित करना रहा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES