(सुघर सिंह)
इटावा। स्मार्ट हलचल|जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने जनपद के वीर बालक अजीत कुमार को आज वीर बाल रक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डॉ राजेश कुमार ने वीर बालक अजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र ,स्कूल बैग और शैक्षिक कीट प्रदान की । अजीत कुमार विकास खंड बसरेहर के ग्राम संतोषपुर घाट का रहने वाला है और गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय संतोषपुर घाट में ही कक्षा 7 में पढ़ता है । दिनांक 28 अगस्त की दोपहर विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई पूरा कमरा धुएं से भर गया । अग्नि शमन यंत्र भी उसी कक्ष में रखे हुए थे । अजीत अपने साहस का प्रदर्शन करते हुए उस कमरे में घुसा और कक्ष में रखे अग्नि शमन यंत्र को उठा लाया तथा अपने शिक्षकों की मदद से अग्नि शमन यंत्रों का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया जिस से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बालक के साहस पूर्ण कार्य की प्रशंसा करते हुए बालक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर स्वदेश कल्चरल फाउंडेशन की ओर से वीर बालक अजीत को सम्मान पत्र तथा 5000 रुपए की धनराशि प्रदान की गई । इस अवसर पर बीईओ मुख्यालय उदय सिंह राज , बीईओ बसरेहर अनुपम शुक्ल, एसआरजी राम जनम सिंह , डीसी प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती उमा यादव उपस्थित रहीं ।