सीआई रतन सिह के नेतृत्व में स्नेह मिलन आयोजित।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|वैसे तो जिंदगी की इस भागमभाग में कही रिश्ते नए जुड़ते तो कही पीछे छूट जाते है लेकिन दोस्ती का रिश्ता काफी गहरा होता है जो लाख दूरियां क्यो ना हो दोस्ती सच्ची हो तो इसका असर कभी कम नही होता है।
ऐसा ही वाक्या रविवार को देखने को मिला जब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसुंडा में वर्ष 2000 में 10 ओर 2002 में 12 में पढ़े सहपाठियों का फिर से मिलन हुआ तो मानो सबके चहरे खुशी से खिल उठे।
राजस्थान पुलिस के सिपाही गोपाल खोईवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घोसुंडा स्कूल के वर्ष 2000 में 10 वी एवं 2002 में 12वी क्लास के सभी करीब 30 सहपाठियों को रतन सिंह द्वारा उदयपुर में स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर पुरानी यादों को ताजा की गई, सभी को उदयपुर भ्रमण करवाया गया तथा सभी सहपाठियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एकजुट कर भविष्य में भी जुड़े रहने का संदेश दिया।
कई राजकीय सेवा में तो कई व्यापारी मिले
25 साल बाद मिले सहपाठियों में खुशी देखते ही बन रही थी, इसमे 4 सहपाठी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे कुछ वन विभाग, कुछ शिक्षा विभाग तो कई सहपाठी व्यापारी थे, सभी ने आगे भी ऐसे समारोह आयोजित करने एवं एक दूसरे के सहयोग करते रहने की बात कही।