मांडलगढ़।स्मार्ट हलचल|श्री चांदमल नायक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के तहत ट्रस्ट की ओर से संचालित पाठशालाओं की संख्या अब पाँच हो गई है। पूर्व में बस स्टैंड क्षेत्र में संचालित पाठशाला के सफल संचालन के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा चार नई निशुल्क पाठशालाओं का शुभारंभ किया गया।
ये पाठशालाएँ कोतवाल का खेड़ा, वाल्मिकी कॉलोनी, नई आबादी एवं पुरानी आबादी क्षेत्रों में प्रारंभ की गई हैं। इन पाठशालाओं में कक्षा 1 से 5 तक के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षण सहायता प्रदान की जाएगी।
ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि इन पाठशालाओं का उद्देश्य बच्चों के शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ उनके मानसिक विकास को सशक्त बनाना है, ताकि वे आगे की शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। शिक्षा के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है।


