पौण्ड में डूबने से किशोर की मौत
शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकड़ी। सदर थाना इलाके के भराई गांव में खेत पर बने फॉर्म पौंड में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत का पता चलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार भराई निवासी शैतान सिंह पुत्र गजराज सिंह उम्र 16 वर्ष की पैर फिसलने से खेत पर बने फॉर्म पौंड में जा गिरा। घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर किशोर को बाहर निकाला और केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।