रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी।पुलिस ने मोटरसाईकिल से स्टंटबाजी कर रहे तीन युवको के खिलाफ कार्रवाई करते उन्हे गिरफ्तार किया गया । साथ ही स्टंट करने में प्रयुक्त वाहन एक पल्सर मोटरसाईकिल को जब्त किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की मनचलों व स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के सभी थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया था इन्ही निर्देर्शों की पालना में तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में भवानी मंडी थानाधिकारी रमेश चंद मीणा पुलिस थाना टीम द्वारा स्टंटबाजी करते हुये 03 युवको राहुल पुत्र रामलाल जाति बैरवा उम्र 18 साल निवासी भीमनगर थाना भवानीमण्डी , लखन सिंह पुत्र लाड सिंह जाति बंजारा उम्र 22 साल निवासी भीमनगर थाना भवानीमण्डी ,
ललित कुमार पुत्र जमनालाल जाति धाकड उम्र 18 साल निवासी भीमनगर थाना भवानीमण्डी को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिलः- बजाज RJ17DS7445 को जप्त किया गया ।
भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा ने आमजन से अपील की है कि स्टंट करने वाले व मनचलों की सुचना करे।
थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा ने बताया आगे भी स्टंटबाजो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।