Homeराजस्थानजयपुरउपजिला अस्पताल को लेकर 22 को होगी आमसभा

उपजिला अस्पताल को लेकर 22 को होगी आमसभा

धरनार्थियों ने किया पावटा बन्द‌ का आह्वान
पावटा, 19 दिसम्बर,
स्मार्ट हलचल/कस्बे के सीताराम मन्दिर में बीती रात उपजिला अस्पताल को लेकर ग्रामवासियों द्वारा धरनार्थियों के संयुक्त तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपजिला अस्पताल को पावटा के स्थान पर लाडाकाबास ले जाने के विरोध में आगामी 22 दिसम्बर को कस्बे के गणेश मन्दिर के सामने सत्ताईसा क्षेत्र के लोगों की आमसभा का आयोजन करते हुए पावटा बन्द का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने अपने बजट घोषणा में पावटा सीएचसी को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया था। जिसे क्षेत्रीय विधायक द्वारा जमीन न होने की बात कहकर निकटवर्ती ग्राम लाडाकाबास में ले जाया जा रहा है। जिससे कस्बे में उपजिला अस्पताल को लेकर भारी विरोध हो रहा है। विगत दो दिसम्बर से क्षेत्रवासियों द्वारा उपजिला अस्पताल को लाडाकाबास ले जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। बैठक में पूर्व विधायक सुभाष शर्मा ने बोलते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा उपजिला अस्पताल को लेकर पंचायत समिति सभागार में आमसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें विधायक ने 10 दिन का समय लेते हुए ग्राम के प्रबुद्धजन एवं सभी दलों के जनप्रतिनिधियों की समिति बनाकर 18 दिसम्बर तक निर्णय करने का आश्वासन दिया था। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो कोई समिति बनाई गई। न ही उपजिला अस्पताल को लेकर विधायक द्वारा कोई विचार विमर्श किया गया। पावटा के उपजिला अस्पताल को लाडाकाबास ग्राम पंचायत में ले जाना क्षेत्र की जनता के साथ छल है, जनता ऐसा कभी नहीं होने देगी। इसको लेकर 22 दिसम्बर को क्षेत्र की जनता पूर्ण बन्द रखकर कस्बे के गणेश मन्दिर के सामने आमसभा का आयोजन कर आगे की रणनीति तैयार की करेगी। शर्मा ने कहा कि उपजिला अस्पताल को लेकर क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमण्डल सरकार व प्रशासन को ज्ञापन देकर क्षेत्र की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उपजिला अस्पताल को पावटा में ही रखने की मांग रखेगा।इस दौरान पूर्व विधायक सुभाष शर्मा, भांकरी सरपंच मेहरसिंह धनकड़, सामाजिक कार्यकर्ता ओपी बायला, सुरेश शर्मा, उमेश चन्द‌ टांक, महेन्द्र गोयल, दिनेश शर्मा, सुशील बंसल, अंकित गर्ग, महावीर यादव, सुशील योगी, जयराम, सुभाष शर्मा, गोकुल चन्द टेलर, राकेश सैन, सोनू अग्रवाल, सुशील बंसल सहित बडी संख्या में ग्रामवासी एवं व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES