ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा/पावटा मे जमीन नहीं है का गलत प्रचार कर उप जिला अस्पताल पावटा को लाडाकाबास ले जाने के विरोध में पावटा के मुख्य बाजार घन्टाघर चौक पर दिया जा रहा धरना शनिवार को तेरहवें दिन भी जारी रहा। धरना संरक्षक पंडित सुरेश शर्मा ने बताया की उपजिला अस्पताल के लिए हम सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ रहे है। इसके लिए पावटा मे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर वर्तमान राजकीय सीएचसी, किला पर पुराना अस्पताल, रेस्ट हाउस की पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध हैं। इसके बाद भी भाजपा विधायक द्वारा उप जिला अस्पताल पावटा को हट पूर्वक लाडाकाबास ले जाने का प्रयास कर
पावटा की चिकित्सा सुविधा को चौपट करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसका हम विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में दिए जा रहे धरने के तेरहवें दिन अध्यक्षता कालूराम बाज्या कल्याणपुरा ने की। धरना संयोजक ओपी बायला ने कहा की पावटा सत्ताईसा क्षेत्र की एक ही मांग है, उपजिला अस्पताल पावटा में ही रहना चहिये। उन्होंने कहा कि अगर उपजिला अस्पताल को यथावत पावटा में रखने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये, तो इस आंदोलन को बड़ा रूप देकर बाजार बंद करवाने, रात्रिकालीन धरना प्रदर्शन, अनशन कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। शनिवार को मेहर सिंह धनकड़, महावीर प्रसाद चावला, ओमप्रकाश गोड़, कुलदीप सिंह ललाना, श्योनाथ सैनी, दाताराम यादव, शंकर धनकड़, शक्तिसिंह यादव, समाजसेवी सुरेश जांगिड़, नरेश बंसल, समजासेवी सुशील योगी, अनूप जांगिड़, अर्जुन यादव, समाजसेवी गणेश सैनी, दाताराम यादव, शंकर यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।