बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी के द्वारा कस्बा स्थित पशु चिकित्सालय का औचक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में हो रही व्यवस्थाओं के प्रति योगी ने खासी नाराजगी जताकर वेटरनरी प्रभारी को खूब फटकार लगाई। गौरतलब है कि उपखंड अधिकारी बिजोलिया द्वारा आज ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस और प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय बिजोलिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कालू लाल माली LS1 ओर अनिल कुमार मीणा LS1 अनुपस्थित पाए गए। दोनों अनुपस्थित कार्मिको को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। इस दौरान परिसर में कचरे का ढेर इकट्ठा होने और कार्यालय में साफ सफाई नहीं होने पर योगी ने नाराजगी व्यक्ति की ओर कार्यालय के नियमित सफाई हेतु प्रभारी अधिकारी पशु चिकित्सालय को एवं परिसर की सफाई हेतु ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए। साथ ही योगी ने तल्ख शब्दो मे 5 दिन के अंदर सफाई व्यवस्था सुधारने की चेतावनी भी दी। जानकारी पर आस पास के फल विक्रेताओं को भी बुलाकर परिसर के निकट गंदगी नही करने और वेस्टेज कचरे को नही फेंकने की हिदायत दी।