बानसूर ।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत किशोरपुरा के भूरियावास में आज विधायक देवीसिंह शेखावत ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान सरकार में विकास की कोई कमी नहीं है। पहले लोगों को प्राथमिक ईलाज के लिए बाहर जाना पड़ता था अब ग्रामीणों को उनके गांव में ही प्राथमिक ईलाज मिल सकेगा। उन्होंने विकास कार्यों को लेकर कहा कि बानसूर में सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। बिजली को लेकर कहा कि पिछली सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ और पेयजल व्यवस्था के लिए केन्द्र सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपए पिछली सरकार की दिए गए थे लेकिन पिछली सरकार केवल 7 हजार करोड़ रूपये ही खर्च कर पाई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान में जल जीवन मिशन योजना से जोड़ने का काम सरकार कर रही है। जल्द ही लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए राजस्थान सरकार पूरे प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बानसूर क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल में करोड़ों रूपये की लागत से सड़को का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान विधायक ने उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन दान करने वाले उप सरपंच श्रीराम यादव का सम्मान किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच राजेन्द्र प्रसाद सिरोहीवल सहित वार्ड पंच और ग्रामीण मौजूद रहे।