जमीन आवंटित नही होने के कारण खोहरा चौहान मे एक वर्ष के बाद भी चालू नही हुआ उप स्वास्थ्य केन्द्र — पूर्व वार्ड पंच हेमलता।
नागपाल शर्मा
(माचाड़ीअलवर):-स्मार्ट हलचल/अलवर जिले के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरेर के खोहरा चौहान मे गतवर्ष बजट घोषणा-पत्र मे उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्बन्धित पंचायत को कितनी ही बार जमीन का पट्टा स्वास्थ्य विभाग के नाम जारी करने के लिए लिख दिया है।लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग को जमीन उपलब्ध नही कराई है खोहरा चौहान मे ।
रैणी बीसीएमओ डाक्टर रामस्वरूप मीना ने मिडिया को बताया कि इस सम्बन्ध मे विभाग द्वारा 15 मार्च 2024 को पुन: रैणी एसडीओ को लिखा गया है जैसे ही जमीन उपलब्ध करा दी जावेगी तो तुरंत ही आगामी कार्यवाही शुरू कर दी जावेगी।
इस सम्बन्ध मे पूर्व वार्ड पंच हेमलता देवी ने मिडिया को बताया कि मैने मेरे स्तर से 2016 मे तत्कालीन विधायक गोलमा देवी को व स्वास्थ्य मंत्री को व सीएमओ कार्यालय मे लिखित मे निवेदन किया था कि हमारे गांव खोहरा चौहान मे उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलना बहुत ही जरूरी है तो उन्होने उस समय भी ये ही आश्वासन दिया था कि जल्द ही खुलवा दिया जावेगा।
इसके बाद मैने मेरे मोबाइल नंबर से उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने के लिए 16 अप्रैल 2016 को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से भी 0416266734032 दर्ज कराई थी जिसमे भी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियो द्वारा ये ही निस्तारण किया था कि जल्द ही आपके गांव मे सब सेन्टर खोल दिया जावेगा , उसके बाद 2019 व 2021 मे भी तत्कालीन सरकार के मंत्री व सीएमओ कार्यालय मे लिखित मे निवेदन किया जिसकी ऐवज मे 2023 मे सरकार ने इस जनहित समस्या को स्वीकार तो कर लिया लेकिन गतवर्ष से अब तक भी जमीन ही उपलब्ध नही कराई गई है तो स्वास्थ्य विभाग भी क्या कर सकता है। पूर्व वार्ड पंच हेमलता ने मिडिया को यह भी बताया है कि मै आमजन के हित मे लगातार प्रयासरत हू और इसके लिए बार बार सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो से सम्पर्क कर रही हू और अभी रैणी बीसीएमओ से सम्पर्क कर पुन: रैणी एसडीओ कार्यालय को पत्र लिखवाया गया है और आदर्श आचार संहिता हटने के बाद भी मै इसके सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो से सम्पर्क करूगी क्योकि यह एक जनहित कार्य है और इसमे मेरा कोई निजी स्वार्थ नही है।
लेकिन पता नही क्यो इस जनहित कार्य मे स्थानीय पंचायत रूचि नही ले रही है जबकि पंचायत को अब तो रूचि दिखानी चाहिए।
मिडिया के माध्यम से पूर्व वार्ड पंच हेमलता ने सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारियो से निवेदन किया है कि इस जनहित कार्य मे रूचि दिखाते हुए जल्द से जल्द हमारे गांव खोहरा चौहान मे उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने की कृपा करे। मिडिया को यह सारी जानकारी खोहरा चौहान निवासी पूर्व वार्ड पंच के द्वारा दी गई है।