बानसूर। स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत मांची में दो साल से बंद पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र शुक्रवार को पुनः शुरू कर दिया गया। केंद्र खुलने पर ग्रामीणों ने बीसीएमओ दीपेंद्र सिंह और एएनएम सरोज का माला पहनाकर स्वागत किया। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि केंद्र बंद होने से ग्रामीणों को दूर दराज के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था। 10 नवंबर को ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद निर्धारित समय सीमा के भीतर केंद्र खोल दिया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने से हजारों लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिलेंगी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि राजीव मेहरा, योगेश कुमावत, महेश फौजी,मोहित पटवारी,भीम सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


