बानसूर। स्मार्ट हलचल|विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों, खैरवा, बहराम का बास, काजीपुरा, बाबरिया और बास गोवर्धन में उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधायक देवीसिंह शेखावत की अनुशंसा पर कुल 2.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। प्रत्येक केंद्र पर 55 लाख रुपये खर्च होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अब तक ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए बानसूर, नारायणपुर, कोटपूतली या अलवर जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। नए केंद्र बनने से लोगों को अपने ही गांव में टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, नियमित जांच और दवा वितरण जैसी सुविधाएं मिलेंगी। विधायक शेखावत के अनुसार सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। स्वीकृति की खबर से पांचों गांवों में उत्साह है और ग्रामीणों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है। यह कदम क्षेत्र के स्वास्थ्य मानकों को नई दिशा देने वाला साबित होगा।


