Homeराज्यउत्तर प्रदेशसैफई थाने में 11 उपनिरीक्षक व कांस्टेबलों ने किया रक्तदान

सैफई थाने में 11 उपनिरीक्षक व कांस्टेबलों ने किया रक्तदान

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के तत्वावधान में थाना सैफई में रक्तदान शिविर का आयोजन

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई (इटावा) ।स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग द्वारा सैफई थाना परिसर में आज एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस थानों में साप्ताहिक रक्तदान अभियान का हिस्सा था।थाना सैफई के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने फीता काटकर इस शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं रक्तदान करके एक प्रेरणादायक पहल की और सभी का आह्वान किया कि वे इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यह शिविर शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे पुलिस रक्तदान सप्ताह की श्रृंखला का तीसरा चरण था। इससे पूर्व 1 नवंबर को इकदिल थाना और 2 नवंबर को बकेवर, 4 नववर को बसरेहर थाने में भी रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे।

इस रक्तदान अभियान में ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग के डॉ० आदित्या शिवहरे एवं कैंप इंचार्ज व टेक्निकल ऑफिसर डॉ राकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक समर्पित टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इस टीम में डॉ आदित्या शिवहरे, डॉ रामप्रकाश तिवारी, सलमान सिद्दीकी (टेक्निकल ऑफिसर), नर्सिंग ऑफिसर, अमन पॉल, ब्लड बैंक काउंसलर श्रीमती प्रियंका पाल, अवध किशोर और सुभांत यादव शामिल रहे।

थाना सैफई में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 30 लोगों ने पंजीकरण कराया और 12 उपनिरीक्षक व कांस्टेबल ने रक्तदान कर जीवनदान का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। यह अभियान समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्त की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रक्तदान शिविर में उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, कांस्टेबल सौरभ वर्मा, मानवेन्द्र सिंह, सोनू चौधरी, कुलवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, हिमांशु यादव, बबलू, गुलाब सिंह, सुमित चौधरी, चेतन, विकेश कुमार आदि ने ब्लड डोनेट किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES