भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य खो खो संघ व हनुमानगढ़ जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता बोलवाली हनुमानगढ़ जिले में दिनांक 4 से 6 सितंबर तक आयोजित होगी । जिसमें भीलवाड़ा जिले की टीम भाग लेग रही है । जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा बालिका वर्ग की टीम मे कप्तान वर्षा कुमावत पार्वती तेली गुड्डी कंवर चौहान रेनू प्रजापत भगवती तेली पूजा गुर्जर रवीना खारोल गायत्री भील पूजा गुर्जर दुर्गा पुरी सुमन गुर्जर अंजलि गाडरी टीम मैनेजर सूरज भील कोच गुंजन कंवर बालक वर्ग मे कप्तान हेमेंद्र गुर्जर देवेंद्र खारोल दिलकश गुर्जर विनोद खारोल देवराज गाडरी मनीष सुथार विनोद भील देवराज भील घनश्याम सिंह चौहान युवराज सिंह राठौड़ देवराज सुथार टीम में शामिल है । टीम के कोच आरिफ मोहम्मद व केसर सिंह होंगे । टीम के रवाना होते समय दीपक खींची अर्जुन कुमार रेगर कल्पेश सांखला सीताराम बासिता ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए हौसला अफजाई किया।