शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर जिला कलेक्टर भरतपुर के निर्देशानुसार ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत मनाये जा रहे ,स्वच्छता पखवाड़े की क्रम में महेश शर्मा तहसीलदार वैर, गोपाल गुर्जर अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति वैर, द्वारा विभिन्न कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया ।इस दौरान कार्यालय पंचायत समिति वैर , बीओआई कार्यालय, नरेगा कार्यालय, सांख्यिकी कार्यालय, कार्यालय कृषि अधिकारी, कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वैर, कार्यालय सार्वजनिक विभाग वैर , थाना परिसर वैर, तहसीलदार कार्यालय वैर, वैर के भवनों के प्रत्येक कमरे स्टोर रूम, शौचालय, परिसर आदि का गहनता से वैर उपखंड अधिकारी सचिन यादव द्वारा निरीक्षण किया गया ।निरीक्षक के दौरान पाई गई कर्मियों तथा गंदगी की ढेर, कूड़ा करकट, प्लास्टिक की टुकड़े आदि का तत्काल निस्तारण करने एवं परिसर में साफ सफाई करने हेतु निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिन कार्यालय में निरीक्षण दौरान गंदगी पाई गई। उन संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों को का ‘कारण नोटिस बताओ ‘जारी कर तत्काल सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया ।