रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपखंड स्तरीय कार्यक्रम को सम्मान पूर्वक मनाए जाने की पूर्व रूपरेखा तैयारी हेतु आज उपखंड अधिकारी भवानीमंडी की अध्यक्षता में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीग़णों एवं शिक्षण संस्थानों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी विभागों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्ण तरीके से निर्वहन करते हुए सम्मानपूर्वक एवं गरिमामय कार्यक्रम में सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि उपखंड भवानीमंडी में समस्त क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ताओं/आम नागरिक/बच्चों/कार्मिकों को उपखंड स्तर पे सम्मानित किया जाने हेतु आवेदन दिनांक 11 अगस्त तक उपखंड कार्यालय में जमा किए जाएंगे। बैठक के अंत में भारत सरकार द्वारा संचालित अंगदान अभियान के तहत पोस्टर एवं क्यू आर कोड का उपखंड स्तर पर विमोचन किया गया।