मामराज मीणा
–
-घटना की सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची
-अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति को उप जिला अस्पताल पावटा में चिकित्सकों ने की मृत घोषित
-शव की शिनाख्त आईटीबीपी के जवान विक्रम चौधरी के रूप में की गई
-पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच कर मामले की जांच में जुटी
स्मार्ट हलचल|विराट नगर विधानसभा क्षेत्र के पावटा उपखंड क्षेत्र के प्रागपुरा थाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को उपखंड कार्यालय रोड पर एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।शव की शिनाख्त आईटीबीपी के जवान विक्रम चौधरी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार आईटीबीपी के जवान विक्रम चौधरी पावटा उपखंड के वीर तेजाजी नगर का रहने वाला है। विक्रम सिंह की अपनी पत्नी कविता से 10 नवंबर को बात हुई थी और उन्होंने कहा था मैं घर पर आ रहा हूं। विक्रम चौधरी के 5 महीने की बेटी भी है। घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने घटना से संबंधित सबूत जुटाऐ और शव को उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। जिससे जवान की मौत का कारण का पता लग सके।
प्रागपुरा थाना हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंचने पर पावटा कस्बे के उपखंड कार्यालय रोड पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। उप जिला अस्पताल पावटा में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट धर्मेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल,थाना प्रागपुरा


