उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने विद्यालय नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण
अनुपस्थित अध्यापको को किए नोटिस जारी
स्मार्ट हलचल/चौमहला/उपखंड अधिकारी व तहसीलदार द्वारा सोमवार को तीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवम नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार में चार अध्यापक अनुपस्थित पाए गए जिन्हें नोटिस जारी किए गए। नरेगा कार्यों में मौके पर मजदूर कम पाए गए।
उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा,तहसीलदार जतिन दिनकर ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार, रोझाना, केलुखेड़ा का निरीक्षण किया ,गंगधार विद्यालय के निरीक्षण में चार अध्यापक अनुपस्थित पाए गए जिनको प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए विद्यालय परिसर में खड़ी हाथ ठेला गाड़ी के मालिक को मौके पर बुला कर हटाया गया।
रोझाना विद्यालय में जापान जाकर आई बाल वैज्ञानिक मनीषा से मुलाकात कर हौसला अफजाई की,विद्यालय परिसर में हो रहे अतिक्रमण पर मौके पर अतिक्रमी को बुलाकर मंगलवार शाम तक अतिक्रमण हटाने को कहा गया,विद्यालय परिसर में पोधा रोपण किया गया। केलुखेडा विद्यालय में विद्यालय परिसर में चल रहे नरेगा कार्य में 58 मेसे 35 श्रमिक मौके पर मिले, नरेगा कार्य नवीन तालाब निर्माण आकिया परमार,रामदेव मंदिर गंगधार की जांच की गई, मेट मौके पर नही मिला जिसे फोन कर बुलाया गया, यहा से कई श्रमिक बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति से अन्य स्थान पर कार्य करना बताया गया,मौके पर 73 में से 20 श्रमिक कार्यरत मिले, नरेगा कार्य तालाब गहरीकरण रोझाना काकड़ पर 113 में से 58 श्रमिक कार्यरत मिले, श्रमिक तालाब छोड़ कर दूसरी जगह कार्य कर रहे थे,तालाब के पेटे में किसी व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा ,जिसके डर से मजदूर दूसरी जगह कार्य कर रहे, मेट को निर्धारित स्थान पर कार्य शुरू करने के निर्देश देकर कार्य शुरू करवाया गया,किसी व्यक्ति द्वारा काम रोकने पर तुरंत सूचना देने को कहा गया।