किशन खटीक
रायपुर 7/स्मार्ट हलचल/फरवरी उपखंड रायपुर के उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयों में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित रहे सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। रायपुर उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों सीबीईओ कार्यालय रायपुर, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग रायपुर, सार्वजनिक निर्माण विभाग रायपुर, वन विभाग रायपुर, पशु चिकित्सा विभाग रायपुर एवं पंचायत समिति कार्यालय रायपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने समस्त विभागों के उपस्थिति रजिस्टर चैक किए। वन विभाग के कार्यालय पर ताला लगा पाया गया। सीबीईओ कार्यालय में कर्मचारी उदयलाल खटीक (स.प्र.अधिकारी), भैरूलाल शर्मा (वरिष्ठ लिपिक), नरेश सैन (कनिष्ठ अभियंता), उषा जैन (वरिष्ठ लिपिक), धर्मेश कुमार बलाई (सहायक कर्मचारी), पंचायत समिति कार्यालय में चेतन शर्मा (लेखा सहायक), कृष्ण गोपाल (जेटीए), विक्रमसिंह (जेटीए), नरेश सिंह रावत (कनिष्ठ लिपिक) आदि कार्यालय समय पर अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण को हिदायत देते हुए कहा की सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित होवें तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को पाबंद करें। सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों में प्राप्त पत्रावलियों/पत्रों, प्राप्त आवेदन, सम्पर्क पोर्टल की परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्वक समयबद्ध निस्तारण किया जावे एवं अपने कार्यालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। राजकीय अधिकारी/कर्मचारी अपने नामित मुख्यालय को बिना सक्षत स्वीकृति के नहीं छोड़े। उपखंड अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए।