बानसूर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की बैठक जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिरोहीवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य रामावतार अरुण व लीलाराम की देखरेख में सर्वसहमति से ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सुबेसिंह सांमरिया को पुनः ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नव नियुक्त अध्यक्ष सामरिया ने बताया कि संगठन ने मुझे जो भी दायित्व सौंपा है उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करुंगा। सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुबेसिंह सामरिया का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राजेंद्र मेहरा, रामसिंह गोठवाल, मुकेश रिवालिया, अशोक रांगेरा, सत्यपाल यादव, विक्रम सिरोहीवाल, रमेश चंद रामसिंह बड़वाल, जगदीश प्रसाद ,कैलाश सूठवाल , किशनपाल वर्मा , मदनलाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।