वैर l स्मार्ट हलचल| नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती विभिन्न संस्थाओ में शुक्रवार को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई l वही शिक्षण संस्थाओ में नेताजी की जयंती के साथ ही माँ सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर बसंत उत्सव मनाया गया l
आदर्श विद्या मंदिर में माँ शारदे की वैदिक मन्त्रोंचार के साथ पूजा अर्चना की गई l
विद्यालय प्राचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा ने बताया कि विद्यालय में भाई बहनो ने माँ शारदे की पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया व बसंतो उत्सव मनाया l वही नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये एक बालक को सुभाष चंद बना घोड़े पर बिठा कर कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर बैंड बाजो की मधुर स्वर लहरियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया l जय हिंद नारों के साथ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारों के साथ रैली निकाली गई l
lइस अवसर पर इस अवसर पर घमण्डी लाल जी मीणा ,मनमोहन शर्मा परशुराम जी,डॉ.किशनलाल कथूरिया,गोरधन प्रसाद शर्मा योगेश भारद्वाज विद्या मन्दिर के समस्त आचार्य-आचार्या एवं भैया-बहिन उपस्थित रहे। भाजपा शहर मंडल वैर द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई प्रजापत के निवास पर बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की गई एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई l कार्यक्रम मे चेयरमैन विष्णु महावर, महामंत्री राघवेंद्र सैनी उपाध्यक्ष सतीश प्रजापत टोडरमल गर्ग अनिल श्रोतिय, राकेश धाकड़ हेमराज गुप्ता, बंटी प्रजापत,भरा सैनी नवीन कुमार निखिल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l













