Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में फिरौती कांड का पर्दाफाश: अधिकारी के घर तीन करोड़ की...

भीलवाड़ा में फिरौती कांड का पर्दाफाश: अधिकारी के घर तीन करोड़ की मांग, पुलिस ने 24 घंटे में दो आरोपी दबोचे

100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तकनीकी जांच से मिली सफलता — आरोपी राजेश सुवालका (आरएएस) को धमका कर मांग रहे थे रुपये

By: संवाददाता | स्थान: भीलवाड़ा | दिनांक: 17 अक्टूबर 2025

भीलवाड़ा। शहर की सुभाषनगर थाना पुलिस ने तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और गोली से मारने की धमकी देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है। वारदात के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस टीम ने तकनीकी जांच व सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों तक पहुंच बनाई।

धमकी से दहला अधिकारी परिवार

थाना सुभाषनगर निवासी रामकिशन सुवालका ने 16 अक्तूबर को रिपोर्ट दी कि उनका पुत्र राजेश सुवालका, जो कपासन में उपखंड अधिकारी (आरएएस) के रूप में तैनात हैं, को 15 अक्तूबर की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति धमकीभरा लिफाफा देकर चला गया। लिफाफे में तीन करोड़ रुपये की फिरौती की मांग और रकम न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की सतर्कता और तेजी बनी मिसाल

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और वृत्ताधिकारी माधव उपाध्याय, आईपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी शिवराज गुर्जर की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने इलाके के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर जांच कर आरोपियों तक पहुंच बनाई।

गिरफ्तार आरोपी

  • अर्पित पुरी गोस्वामी (22 वर्ष) पुत्र योगेश कुमार गोस्वामी, निवासी कल्कीपुरा, नेहरू रोड, थाना भीमगंज, भीलवाड़ा
  • पुनीत पाराशर (35 वर्ष) पुत्र विनोद कुमार, निवासी सदर बाजार, शाहपुरा, भीलवाड़ा

दोनों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और उनसे मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

टीम को मिली सराहना

इस कार्रवाई में एएसपी श्याम सुंदर विश्नोई, थानाधिकारी शिवराज गुर्जर, सउनि पृथ्वीराज, सउनि शाबीर मोहम्मद, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, और अन्य पुलिसकर्मियों ओम सिंह, रतन, सोनू, निहार, लोकश, नरेश, अमर सिंह, सुशीलआशुतोष का योगदान रहा।

जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES