100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तकनीकी जांच से मिली सफलता — आरोपी राजेश सुवालका (आरएएस) को धमका कर मांग रहे थे रुपये
By: संवाददाता | स्थान: भीलवाड़ा | दिनांक: 17 अक्टूबर 2025
धमकी से दहला अधिकारी परिवार
थाना सुभाषनगर निवासी रामकिशन सुवालका ने 16 अक्तूबर को रिपोर्ट दी कि उनका पुत्र राजेश सुवालका, जो कपासन में उपखंड अधिकारी (आरएएस) के रूप में तैनात हैं, को 15 अक्तूबर की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति धमकीभरा लिफाफा देकर चला गया। लिफाफे में तीन करोड़ रुपये की फिरौती की मांग और रकम न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की सतर्कता और तेजी बनी मिसाल
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और वृत्ताधिकारी माधव उपाध्याय, आईपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी शिवराज गुर्जर की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने इलाके के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर जांच कर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
गिरफ्तार आरोपी
- अर्पित पुरी गोस्वामी (22 वर्ष) पुत्र योगेश कुमार गोस्वामी, निवासी कल्कीपुरा, नेहरू रोड, थाना भीमगंज, भीलवाड़ा
- पुनीत पाराशर (35 वर्ष) पुत्र विनोद कुमार, निवासी सदर बाजार, शाहपुरा, भीलवाड़ा
दोनों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और उनसे मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
टीम को मिली सराहना
इस कार्रवाई में एएसपी श्याम सुंदर विश्नोई, थानाधिकारी शिवराज गुर्जर, सउनि पृथ्वीराज, सउनि शाबीर मोहम्मद, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, और अन्य पुलिसकर्मियों ओम सिंह, रतन, सोनू, निहार, लोकश, नरेश, अमर सिंह, सुशील व आशुतोष का योगदान रहा।
जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


