Homeराजस्थानकोटा-बूंदीइनरव्हील क्लब कोटा ने सुभाष चंद्र बोस राजकीय छात्रावास को भेंट किए...

इनरव्हील क्लब कोटा ने सुभाष चंद्र बोस राजकीय छात्रावास को भेंट किए कम्बल व चादरें

जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए क्लब ने दिखाई सामाजिक संवेदनशीलता

कोटा, 11 नवम्बर।स्मार्ट हलचल|इनरव्हील क्लब कोटा द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सुभाष चंद्र बोस राजकीय आवासीय छात्रावास, कोटा में 15 कम्बल और 4 बेडशीट भेंट की गईं। यह छात्रावास राज्य सरकार और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की समग्र शिक्षा योजना के तहत संचालित है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है।
कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष चारू जैन, उपाध्यक्ष डा. नीता जैन, अंजली अग्रवाल और प्रीति गौतम उपस्थित रहीं। अध्यक्ष चारू जैन ने बताया कि ठंड के मौसम की शुरुआत को देखते हुए क्लब द्वारा यह सेवा कार्य किया गया, ताकि छात्रावास के बच्चों को आवश्यक गर्म वस्त्र उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब समाज में जरूरतमंदों की सहायता के लिए निरंतर सेवा कार्य करता रहेगा। क्लब की पदाधिकारियों ने छात्रावास प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES