Homeभीलवाड़ासुभाष नगर पुलिस की प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, मांझा...

सुभाष नगर पुलिस की प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, मांझा बेचते ओर खरीदते 6 जने गिरफ्तार,155 से अधिक चर्खियां जब्त

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की खरीद और बिक्री पर लगाम लगाते हुए सुभाष नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया हैं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शहर की 3 अलग अलग जगह से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनसे करीब 155 से अधिक चायनीज मांझे की चर्खियों को बरामद किया हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रहीं हैं जिसमें भीलवाड़ा में चाइनीस मांझे की अन्य खेप का पता लगाया जा रहा हैं।  सुभाष नगर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार को सूचना मिली कि मारुति नगर के पीछे गवर्नमेंट लॉ कॉलेज है जिसमें कुछ बच्चों के चाइनीज मांझे से कट लग गया था। इस पर उन्होंने कोई रिपोर्ट तो नहीं दी लेकिन पुलिस को सूचना के आधार पर अंदेशा हुआ कि भीलवाड़ा में चाइनीज मांझे का प्रचलन है इसके तहत हमने भीलवाड़ा शहर में तीन जगह से चाइनीज मांझे की खेप को पकड़ा है । 3 लोगों को हमने चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा है और इसके साथ ही चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते और मांझा खरीदते हुए 3 लोगों पकड़ा है। हमने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनसे 155 से अधिक चायनीज मांझे की चर्खियों को बरामद किया हैं। यह चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है और प्लास्टिक फाइबर का बना होता हैं यह तेज धार का होता हैं। यह ना तो कटता हैं अगर पक्षियों और अन्य कोई इसके गिरफ्त में आ जाए तो उसे भी काट देता हैं। दो पहिया वाहन चालकों के लिए यह चाइनीस मांझा घातक ओर जानलेवा होता है। यह चाइनीस मांझा पर्यावरण और आमजन की जिंदगी के लिए खतरनाक है। आमजन से अपील है कि अपने बच्चों को चीनी मांझे से दूर रखें। यह चाइनीज मांझा बेचना ओर खरीदना दोनो ही गैर कानूनी है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES