बन्शीलाल धाकड़
छोटीसादड़ी -स्मार्ट हलचल/समीपस्थ ग्राम केसुंदा मां विंध्यवासिनी मंदिर से सैंकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने प्रातः पूजन कर सुबी गांव में स्थित श्री सुबी श्याम चारभुजा नाथ मंदिर के लिए गाजे-बाजे के साथ प्रस्थान किया जिसमें केसुंदा गांव में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर,श्री भैसासरी माताजी मंदिर और श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर दर्शन एवं पूजन कर छप्पन भोग लगाया गया तत्पश्चात बैंड बाजे और ढोल की थाप पर नाचते गाते उत्साह पूर्वक सुबी के लिए प्रस्थान किया जिसमें भक्तिमती माता बहनों की संख्या और उनका उत्साह देखते बनता था। सभी यात्रियों का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया और फलहारी जलपान की व्यवस्था की गई।सुबी पहुंचने पर पर गांव में भी अनेक स्थानों पर मां विंध्यवासिनी के प्रतिनिधि के तौर पर प्रतिभा शर्मा (निक्की देवी) का चुनर ओढ़ाकर सम्मान किया गया। जैसे ही ध्वजा यात्रा मंदिर पहुंची सुबी गांव की संपूर्ण धर्म परायण जनता उमड़ पड़ी और सबका स्वागत सत्कार किया गया। ध्वजा यात्रा में आए सभी यात्रियों ने श्री चारभुजा नाथ जी के दर्शन पूजन किया तत्पश्चात मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई और छप्पन भोग लगाया गया और महा आरती का आयोजन किया। धूमधाम से कार्यक्रम समापन के बाद आए हुए सभी भक्तों को श्री चारभुजा नाथ जी के भक्तों द्वारा भंडारा प्रसादी जिमाई गई और सबने क्षेत्र में और देश में सुख समृद्धि की प्रार्थना की।