धामनिया पीएम श्री विद्यालय का किया निरीक्षण,विद्यार्थियों के ड्रेस कोड की सराहना दिए निर्देश
काछोला 13 फरवरी -स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर व अध्यक्ष निष्पादक समिति भीलवाड़ा के निर्देशानुसार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला पुरुषों को साक्षर करने हेतु संचालित साक्षरता कक्षाओं का निरीक्षण कोटडी सीबीईओ सत्य नारायण शास्त्री ने धामनिया पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वही सीबीईओ शास्त्री ने विद्यार्थियों को कहा कि जीवन मे पढ़ाई का बहुत महत्व है,इसलिए खूब मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें,उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग से अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए सही दिशा में मेहनत करना चाहिए,निश्चित ही लक्ष्य प्राप्त होगा।शिक्षकों को चाहिए कि बच्चे में जो भी प्रतिभा छुपी है,उसको बाहर लाये,उनका मनोबल बढ़ाये,सही मार्गदर्शन करें,शिक्षा से ही जीवन मे सफलता के शिखर पर पहुंचते है।कक्षा शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों से सवाल जवाब किये।वही व्यावसायिक शिक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स व हार्डवेयर और फूड प्रोसेसिंग ट्रेड का अवलोकन कर उनके तहत होने वाली गतिविधियों का प्रभारी जगदीश मंत्री व वीटी पवन कुमार से जानकारी ली और विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं अपना सर्वांगीण विकास के साथ सकारात्मक रूप से शिक्षण करे,इससे अपने परिवार के साथ विद्यालय का गौरव बढ़ाये।प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने आईसीटी लैब, विज्ञान लैब, पुस्तकालय कक्ष,स्मार्ट क्लास रूम,विद्यालय का हरा भरा गार्डन,सहित आदि गतिविधियों से रूबरू करवाया,वही सीबीईओ शास्त्री ने सभी विद्यार्थियों को विद्यालय यूनिफार्म में देख व बालिकाओं को यूनिफार्म के साथ दो बालों की चोटिया सभी के सफेद रिब्बन में बंधे होने की सराहना की।निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा,साक्षरता ब्लॉक समन्वयक माण्डलगढ़ विनोद कुमार कोली,ब्लॉक समन्वयक कोटडी उमेश खोईवाल,प्राध्यापक जगदीश मंत्री,बंशी लाल धाकड़,एमएस रँगरेज सहित आदि उपस्तिथ थे।