दीपक कुमार मीणा का तीसरे प्रयास में आईएएस में चयन
राकेश मीना
भीलवाड़ा@स्मार्ट हलचल/दीपक कुमार मीणा ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम 20123 में आल इंडिया 950वी रैंक प्राप्त कर सफलता पाई है दीपक कुमार के पिता अंबालाल मीना आईआरएस पुर्व डिप्टी कमिश्नर कस्टम में रह चूके है मूल निवासी जालमपुरा तहसील जहाजपुर भीलवाड़ा है मीना ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम मे 950 वी रैंक प्राप्त कर सफलता का श्रेय माता पिता परिवार का जाता है दीपक ने गांव का नाम रोशन किया है दीपक कुमार मीणा ने मुबई आईआईटी से इंजीनियरिंग कर दिल्ली में तैयारी कर रहे थे मीणा तीसरे बार में सफलता प्राप्त की है दीपक के बड़े भाई योगेश कुमार मीणा कस्टम विभाग अहमदाबाद में में कार्यरत हैं पिता अंबालाल लाल मीना लंबे समय तक गुजरात कस्टम विभाग में कार्यरत रहे हैं