पूर्वोत्तर रेलवे के कीड़िहरापुर- बेलथरारोड रेल खंड का सफल विद्युतीकरण निरीक्षण
Successful electrification inspection of Kidihrapur- Belthara Road railway section of Northeast Railway
शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी- औंड़िहार रेल खंड के दोहरीकरण परियोजना के तहत कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के बीच विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल ने आज इस खंड का संरक्षा निरीक्षण किया। इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री एस.पी.एस यादव, वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी समेत संबंधित शाखा अधिकारी, इंजीनियर, कर्मचारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
निरीक्षण की शुरुआत बेलथरारोड स्टेशन से की गई। संजय सिंघल ने यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, अर्थिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, ब्लॉक ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा का परिक्षण किया। सभी कार्य मानक के अनुरूप पाए गए।
इसके बाद, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड खंड का टावर वैगन से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब स्वीच प्वाइंट्स (SSP) का परीक्षण किया गया और सभी कार्य मानक के अनुरूप पाए गए। श्री सिंघल ने ब्लॉक सेक्शन ट्रैक्शन एवं ओवर हेड लाइन क्रासिंग की मानक दूरी सुनिश्चित की और समपार फाटकों पर किए गए बदलाव का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में सिंघल ने गोविंदपुर दुगौली हॉल्ट स्टेशन पर विद्युतीकरण के मानकों का गहन परिक्षण किया। उन्होंने ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई, त्वरण, और ट्रैक्शन लाइन से स्टेशन एवं सिगनलों की सुरक्षित दूरी की जाँच की। निरीक्षण के अंत में, उन्होंने कीड़िहरापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, अर्थिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, पावर डिस्ट्रीब्यूशन और फेल सेफ कार्य प्रणाली का परिक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने समपार फाटकों की उचित दूरी, कर्वेचर के इंडेंट, पुल पुलियाओं, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, और हाइट गेजों का संस्थापन सुनिश्चित किया। सभी कार्य मानक के अनुरूप पाए गए।
कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड के मध्य दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद, आज 27 जून 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल प्रणजीव सक्सेना मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ इस खंड का संरक्षा निरीक्षण करेंगे। इस दौरान नई दोहरीकृत लाइन पर पूरी गति से विद्युत इंजन का गति परीक्षण भी किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने इस दौरान जनता से अपील की है कि वे निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के दौरान रेल ट्रैक से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। अपने बच्चों एवं पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न जाने दें, यह खतरनाक हो सकता है।
इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से यात्री सुविधाओं में उन्नयन होगा, परिचालन की सुगमता बढ़ेगी, और गाड़ियों की गति में वृद्धि होगी। इससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और रेलवे के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार होगा।