जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति तथा जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविरों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद
बजरंग आचार्य
चूरू। स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में वीसी के जरिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति तथा जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविरों की प्रगति, क्रियान्वयन और आमजन को प्रदत्त सेवाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि योजनाओं की सफलतम क्रियान्विति के लिए सभी अधिकारी नियमित प्रगति की मॉनीटरिंग करें। सभी विभागों के अधिकारी बेहतरीन प्रबंधन के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का लाभ आमजन को दें।
उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविरों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग शिविरों में किए जा रहे कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाएं। विभागीय सेवाओं का एनालिसिस करें तथा पोर्टल पर सही व स्पष्ट डाटा एंट्री करें। शिविरों में आए समस्त आवेदनों का ऑनलाइन प्रविष्टि एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए। मजबूत विभागीय समन्वय से लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दें।
उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करते हुए कार्ययोजना बनाकर टीम के बेहतरीन प्रबंधन के साथ आवश्यक गतिविधियों को समयबद्ध संपादित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन गतिविधियों में राजनैतिक दलों की भागीदारी, बीएलओ के कार्यों, आईईसी एक्टिविटी के संबंध में व्यापक तैयारी रखें।
उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकरणों व संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से एनएफएसए आवेदनों के निस्तारण, नामांतकरण, सीमाज्ञान व विभाजन के आवेदनों के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पीएम विश्वकर्मा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, सीएम स्वनिधि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भौतिक सत्यापन, पीएम आवास ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना , ई— फाइल व ई—डाक पेंडेंसी व डिस्पोजल टाइम की समीक्षा कर समुचित निर्देश दिए।
एडीएम अर्पिता सोनी ने राजस्व विभाग की गतिविधियों तथा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान संपादित किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
सीईओ श्वेता कोचर ने शिविरों के डाटा की पोर्टल पर एंट्री, शिविरों की व्यवस्थाओं व रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीसीएफ वीरेन्द्र सिंह कृष्णिया, एसीईओ दुर्गा ढाका, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे तथा वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।