मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल,गंगापुर सिटी।अमरगढ़ मालियों की चौंकी में पिछ्ले सात दिन से चल रही श्रीमदभागवत कथा के समापन अवसर पर समापन समारोह एवं विशाल भंडारे का अयोजन किया गया।भागवत कथा कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। गांव के पंच पटेलो ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का 21 किलो की माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भागवत महापुराण भगवान श्रीकृष्ण का ही ग्रंथ अवतार है, जिसके 18 हज़ार श्लोकों में भगवान की अपने भक्तों पर करुणा का व्यापक वर्णन है। यह कथा सुनने से ना केवल मन का शुद्धिकरण होता है, बल्कि हृदय के अन्तःकरण में शांति स्थापित होती है तथा दुखों से मुक्ति मिलती है। मेरा अनुभव है कि भगवान का स्मरण करने से जीवन में जो भी बाधाएं आती हैं, वे स्वतः ही दूर हो जाती है। इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कथावाचक रामदयाल शास्त्री से आशीर्वाद भी प्राप्त किया, उन्होंने सदा जनसेवा का आशीर्वाद दिया।इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा रहे।
परमात्मा को जाने बिना मनुष्य का जीवन सफल नहीं होगा – पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर
RELATED ARTICLES