Homeराजस्थानअलवरगर्दन की गांठ का हुआ सफल ऑपरेशन

गर्दन की गांठ का हुआ सफल ऑपरेशन

बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय उपजिला अस्पताल में पहली बार डॉक्टरों की टीम ने एक महिला की गर्दन में गांठ का सफल ऑपरेशन किया हैं जिसके लिए डॉक्टरों की टीम का सम्मान किया गया। पीएमओ डॉ. राजेश यादव ने बताया कि बानसूर की रहने वाली कमला देवी के गर्दन में गांठ होने पर परिजनों ने उन्हें उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां डॉ. ओमप्रकाश पलसानिया (सर्जन) और उनकी टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया। उन्होंने बताया कि पहले ऐसे मामलों के लिए मरीजों को जयपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा बानसूर उप जिला अस्पताल में ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में नए विकास कार्य और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पताल की टीम के साथ मिलकर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जल्द ही अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मरीजों को सोनोग्राफी के लिए बाहर न जाना पड़े। बानसूर उप जिला अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने पर पीएमओ डॉ. राजेश यादव और डॉक्टरों की टीम का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES