पडेर,स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा यशस्वी सरपंच सम्मान समारोह पडेर ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित किया गया,जानकारी के अनुसार बुधवार को यशस्वी सरपंच सम्मान समारोह के आयोजन में पंडेर सरपंच ममता मुकेश जाट को सम्मानित किया गया,वही पारितोषिक प्रदान किया गया,इस दौरान ग्राम पंचायत के विकास कार्य व गुणवंता पूर्वक सामग्री निर्माण कार्य संबंधित चर्चा की,वही पडेर सरपंच ममता मुकेश जाट को पहले भी अजमेर जिले में आयोजित यशस्वी सरपंच सम्मान समारोह में पारितोषिक देकर सम्मानित किया जा चुका है,सरपंच सम्मान समारोह के दौरान अल्ट्राटेक की टीम ने उपस्थित ग्राम वासियों एवं मौजूद सदस्यों को अल्ट्राटेक सीमेंट के विभिन्न उत्पादन और सेवाओं के बारे में जानकारी दी,इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मुकेश जाट,वार्ड पंच दिनेश कुमार रेगर,इंदिरा सुखवाल,समाजसेवी बाबूलाल पाराशर,दिनेश लश्कार,भागचंद टेलर,मुकेश माली,विश्वास सुखवाल,महावीर प्रसाद भाट,मुकेश गुर्जर,रामनाथ गुर्जर आदि मौजूद रहे।