शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां उपखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपखंड राजकेश मीणा ने औचक निरीक्षण किया।निरक्षण के दौरान एसडीएम मीणा ने स्टाफ उपस्थिति पंजिका को चेक किया।सभी स्टाफ गणवेश व आई डी कार्ड में उपस्थित मिले।एसडीएम मीणा ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में उपलब्ध दवा एवम जांच योजना में की जांचो की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए, चिरंजीवी योजना में भर्ती मरीजों व जननी सुरक्षा योजना में भर्ती प्रसुताओ से बात कर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध व प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा कर आयुष्मान योजना में बकाया कार्ड की ई केवाईसी करने के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य केंद्र के हर्बल गार्डन की सराहना की।निरीक्षण के दौहरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ:एस.एन शर्मा, डॉ:नितेश जाजोरिया,बीना सैन एल.एच.वी व स्टाफ उपस्थित रहे।