मंगरोप।कस्बे की श्याम विहार कॉलोनी में रहने वाले 60 वर्षीय गोपाललाल भट्ट पुत्र मनोहरलाल भट्ट ने सूदखोर की लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।उनका शव 14 अक्टूबर को कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा पर स्थित शादी गांव के एक पेड़ से लटका हुआ मिला।घटनास्थल से पुलिस को चार पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है,जिसमें उन्होंने आत्महत्या के कारणों और धमकियों का पूरा ब्यौरा विस्तार से लिखा है।सुसाइड नोट से स्पष्ट होता है कि गोपाललाल पिछले एक महीने से लगातार धमकियों और मानसिक तनाव में जी रहे थे।उन्होंने 8 सितंबर से 14 अक्टूबर तक की तिथियों में क्रमवार सूदखोर द्वारा दी जा रही धमकियों का उल्लेख किया।
हर बार उन्होंने शब्द लिखकर नीचे तारीख और हस्ताक्षर किए थे।सुसाइड नोट में गोपाललाल ने लिखा कि उन्होंने हमीरगढ़ के घाटी मोहल्ला निवासी प्रेमचंद पुत्र लादूलाल खटीक से मकान निर्माण के लिए तीन लाख रुपए उधार लिए थे।मकान का लोन स्वीकृत होने पर ब्याज सहित राशि चुका दी।बाद में दोबारा चार लाख रुपए की जरूरत होने पर फिर से उधार लिया,जिसे भी उन्होंने ब्याज समेत तीन किश्तों में लौटा दिया।लेकिन प्रेमचंद ने उनके दिए दो चेक वापस नहीं किए और अब उन पर 6.50 लाख रुपए मूलधन व ब्याज मिलाकर 9 लाख रुपए की मांग कर रहा था।साथ ही,चेक बाउंस कर केस दर्ज करने व सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की धमकी भी दे रहा था।
गोपाललाल ने अपने चार पेज के सुसाइड नोट में लिखा कि 8 सितंबर धमकियों से भयग्रस्त जीवन जी रहा हूं।आत्महत्या के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा।परिवार से माफी मांगता हूं।विकास-विशाल,ममता और उनकी मम्मी का ध्यान रखना।”
9 सितंबर:“आज फिर सुबह से फोन करना शुरू कर दिया।सूदखोर घर भी पहुंच गया।अब कैसे जिंदा रहूं,आत्महत्या करनी पड़ रही है।”
8 अक्टूबर:“आज सुबह घर आकर धमकियां दीं।कहा केस कर दूंगा,घर पर हंगामा करेंगे।इज्जत खराब करने की धमकी दे रहे हैं।”
14 अक्टूबर:“बार-बार एकमुश्त रुपए देने का दबाव बना रहे हैं।सुबह से फोन पर धमकी दे रहा है।भय बना हुआ है।अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं।”
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।साड़ास थाने के एसआई आजाद पटेल ने बताया कि अभी मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है और मृतक के परिवार के बयान लिए जाने बाकी हैं।सुसाइड नोट की लिखावट और विवरणों की भी जांच कराई जाएगी।इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर छा गई।परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि सूदखोर की लगातार धमकियों ने गोपाललाल को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।पुलिस से मांग की गई है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


