पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक सूदखोर भाई ने अपनी ही बुजुर्ग बहन और उसके परिवार को धमकाने, मारपीट करने और जमीन-जायदाद हड़पने, समाज से बहिष्कृत कराने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडिता ने सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को शिकायत सौंप कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता गेंदी पत्नी बंशी लाल बंजारा (65) निवासी डाबला कचरा, थाना शाहपुरा ने बताया कि करीब 12-13 वर्ष पूर्व उसने अपने सगे भाई भैरू बंजारा निवासी माताजी का खेड़ा, हजारी कुआं (शाहपुरा) से 9 लाख रुपये उधार लिए थे उस समय आरोपी ने उससे और उसके पति स खाली कागजों पर अंगूठा निशान और हस्ताक्षर करवा लिए थे।
गेंदी बाई के अनुसार डेढ़ साल में उसने ब्याज सहित पूरी राशि चुका दी थी, लेकिन आरोपी ने कागजात लौटाने से इनकार कर दिया । 12 रुपये सैकड़ा जैसे ऊँचे ब्याज पर अतिरिक्त रकम की मांग शुरू कर दी। धमकियों और दबाव में आरोपी ने अब तक लगभग 14 लाख रुपये अतिरिक्त वसूल कर लिए।
29 सितम्बर को प्रार्थीया की माता फूली बाई का देहांत हो गया चाल चलावे (11वें दिन के कार्यक्रम) के दौरान 09 अक्टूबर 2025 को आरोपी भैरू बंजारा, उसका बेटा भवानी और पोता सूरज परिवादिया के घर पहुंचे और 40 लाख रुपये की नाजायज मांग की। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज, मारपीट कर गेंदी बाई को बेइज्जत कर भगा दिया।
आरोपितों ने गेंदी बाई को धमकी दी कि अगर 40 लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारे अंगूठा निशान और हस्ताक्षर वाले कागजात से तुम्हारी सारी जमीन अपने नाम कर देंगे, तुम्हें समाज से बहिष्कृत करवा देंगे या झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
पीडिता का कहना है कि उसने थाना शाहपुरा में रिपोर्ट दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ सूदखोरी व धमकी के गंभीर आरोपों में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीडिता ने एसपी से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए, अंगूठा निशानी व हस्ताक्षर शुदा खाली कागजात बरामद परिवादिया व उसके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाये।


