भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
स्मार्ट हलचल।प्रताप नगर थाना क्षेत्र के तेजा विहार में एक बुजुर्ग ने सूदखोरों से परेशान होकर शनिवार बीती रात घर के सामने पेड़ से लटकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी ।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक देवी सिंह पिता मनोहर सिंह निवासी बोरडा थाना शाहपुरा हाल निवासी तेजा विहार के बेटे बाल सिंह भाटी ने बताया कि मेरे पिता ने भेरू लाल गुर्जर से 50000 और बबलू सांसी से एक लाख रुपए उधार ले रखे थे, जो आए दिन मेरे पिता को परेशान करते थे और धमकियां देते थे ।इन्हीं दोनों सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर मेरे पिता ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।घटना की जानकारी हमने पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव फंदे से उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया और परिजनो की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।